AAP विधायक अलका लांबा के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों पर दिल्ली कांग्रेस चीफ बोले- उनका हमेशा स्वागत है

 



 


कांग्रेस (Congress) के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधायक अलका लांबा के वापस कांग्रेस में आने पर उनकी पार्टी उनका हमेशा स्वागत करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चाको ने कहा, 'हम हमेशा उनका स्वागत करेंगे क्योंकि वह हैं तो कांग्रेस परिवार की सदस्य हीं. वह नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया की अध्यक्ष रही हैं. कई लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग मौकों पर पार्टी छोड़ी. जब वे लोग वापस आए तो उनका हमेशा स्वागत किया गया.' चाको का बयान अलका लांबा (Alka Lamba) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से दोबारा जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात होगी. हालांकि, साथ ही लांबा ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला.


 


लांबा ने कहा था, 'मुझे कांग्रेस की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला. 25 साल के राजनीतिक करियर में मैंने 20 साल कांग्रेस को दिए हैं. जब दिल्ली में केवल भाजपा और कांग्रेस में लड़ाई होती थी, तब 15 साल तक लोगों ने भाजपा की सरकार नहीं बनने दी. लोगों ने भाजपा को हराने के लिए एक बार फिर विकल्प देखा और अरविंद केजरीवाल ने वह किया. अब बात देश की है. मैंने देखा है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कितना अच्छा काम किया है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, इसलिए पार्टी को मजबूती देने के लिए हमें आगे आना चाहिए.'


AAP को लग सकता है बड़ा झटका, अलका लांबा ने कहा- कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला तो विचार करूंगी


लांबा से जब कांग्रेस में शामिल होने के फैसले के बारे में सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को यह फैसला करना होगा. अनचाहे रिश्तेदारों का कहीं भी स्वागत नहीं होता. यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी, क्योंकि मैंने कांग्रेस को बीस साल दिए हैं.'


लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और अलका लांबा में तनातनी बढ़ी, अब लगाया ये आरोप


दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर चाको ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि हमें दिल्ली में गठबंधन करना चाहिए. दिल्ली में भाजपा को हराने के लिए सबसे अच्छा तरीका आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन है. मेरे सहित कई लोगों का ऐसा मानना है. जब पार्टी के अध्यक्ष इस बारे में कोई फैसला लेंगे तो सब लोग उसे मानेंगे.'


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र