2014 आम चुनावों के बाद इस बार एक बार फिर भाजपा सांसद स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में आमने-सामने होंगे। अमेठी में होने वाले इस महामुकाबले पर पूरे देश की नजर है। इस बीच राहुल गांधी के अमेठी के साथ-साथ दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ने की खबर है।हमेशा से ही राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाने वाली स्मृति ईरानी ने इस बार भी राहुल को निशाने पर लिया। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया। अंत में हैशटैग 'भाग राहुल भाग' ( #BhaagRahulBhaag) लिख कर जय प्रकाश नारायण की एक कविता की पंक्ति के माध्यम से समृति ने लिखा कि सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं, और उम्मीद है कि वो इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। राहुल को दक्षिण भारत के कार्यकर्ताओं द्वारा किसी एक सीट से लोकसभा चुनाव लडऩे का प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्ताव का अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी ने समर्थन देने के साथ स्वागत किया है। अमेठी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने देर शाम पत्र जारी कर कहा है कि राहुल गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं। अमेठी की जनता के मन में उत्साह और उनके प्रति समर्थन भाव है।
अमेठी संग वायनाड से भी राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबर, स्मृति ने ट्वीट कर कसा तंज