अवध में रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी, महादेवा में टेकेंगी माथा तो देवा में चढ़ाएंगी चादरकांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अगले सप्ताह अवध क्षेत्र में रोड शो करेंगी। वह महादेवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में माथा टेकेंगी। साथ ही देवा शरीफ में हाजी वारिस अली शाह की मजार पर चादर भी चढ़ाएंगी।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अगले सप्ताह अवध क्षेत्र में रोड शो करेंगी। वह महादेवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में माथा टेकेंगी। साथ ही देवा शरीफ में हाजी वारिस अली शाह की मजार पर चादर भी चढ़ाएंगी।इसके माध्यम से वह यह संदेश देना चाहेंगी कि कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम एकता की सदैव से पक्षधर रही है। इस विरासत को भविष्य में भी नहीं छोड़ेगी। हालांकि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अभी तक इन कार्यक्रमों की  विस्तृत जानकारी नहीं आई है। पर, तैयारियों शुरू हो चुकी हैं।

बता दें, प्रियंका ने 18-20 मार्च तक पूर्वांचल का सघन दौरा किया था। इलाहाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर और भदोही समेत कई स्थानों पर लोगों सीधे रूबरू हुईं। अब पार्टी हाईकमान ने अवध क्षेत्र में उनका दौरा तय किया है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका का यह दौरा भी दो-तीन दिनों का होगा। इस दौरान वह बस के साथ ट्रेन से भी यात्रा कर सकती हैं। अवध की पांच लोकसभा क्षेत्रों में उनकी जनसभा कराने की योजना भी बनाई गई है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र
भगवान में विश्वास ही सफलतम जीवन का मंत्र है-रमानाथ दास,(इस्कॉन नोएडा )
चित्र