फिरोजाबाद लोकसभा सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह अपने भतीजे के खिलाफ शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उनके चुनाव लड़ने व नामांकन कराने पर बधाई देने के मीडिया के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल की चिंता मैं क्यों करूं। मैं किसी को बधाई नहीं देता हूं। मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं। इसके बाद मुलायम ने एक मांग भी की। हालांकि सियासी गलियारे में उनके बयान के अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
भड़के मुलायम सिंह बोले- शिवपाल की चिंता मैं क्यों करूं, नहीं देता हूं किसी को बधाई