बिहार में राजद ने की उम्मीदवारों की घोषणा, कांग्रेस में अब भी सस्पेंस बरकरार

बिहार में महागठबंधन की अगुआई कर रही पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भागलपुर हॉट सीट से मौजूदा सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पर राजद ने एक बार फिर भरोसा जताया है, वहीं बांका सीट से भी मौजूदा सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को टिकट दिया है। राजद ने दो चरणों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं। पहले चरण में 11 अप्रैल को बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई पर मतदान होना है। गया से हम के जीतन राम मांझी, नवादा से राजद की विभा देवी, जमुई से रालोसपा के भूदेव चौधरी, औरंगाबाद से हम के उपेन्द्र प्रसाद उम्मीदवार बनाए गए हैं। 

वहीं, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होना है। किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सीट कांग्रेस के पास है। रविवार शाम तक इन तीनों सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बाकी दो सीटों भागलपुर और बांका के लिए राजद ने मौजूदा सांसदों को ही उम्मीदवार बनाया है।

पिछली बार 2014 लोकसभा चुनाव में नवादा से राजद विधायक राजवल्लभ यादव ने किस्मत आजमाई थी, लेकिन भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह से हार गए थे। राजवल्लभ फिलहाल दुष्कर्म के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं। उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद नवादा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। इधर, जातीय आधार पर उनकी पत्नी विभा देवी को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। विभा देवी, एनडीए से लोजपा उम्मीदवार को टक्कर देंगी। 

मालूम हो कि नवादा से विधानसभा उपचुनाव के लिए हम को टिकट दिया गया है। हम पार्टी के धीरेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना यहां से लड़ेंगे। वहीं, डेहरी से राजद के मोहम्मद फिरोज उम्मीदवार होंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
क्या सरकारी अव्यवस्थाओं के चलते कोविड से अधिक जानलेवा साबित हो रहा है ब्लैक फंगस
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या