दलितों का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी से लड़वा रही है भाजपा: मायावती

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दलितों का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी सीट से लड़वा रही है। न्होंने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत भीम आर्मी का निर्माण करवाया और इसकी आड़ में दलित विरोधी मानसिकता की घिनौनी राजनीति कर रही है।


एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि भाजपा ने जासूसी करने के लिए चंद्रशेखर को बसपा में भेजने की कोशिश की लेकिन उनका षड्यंत्र विफल रहा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक-एक वोट कीमती है इसे बर्बाद न होने दें।


  tweet -दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। यह संगठन बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।


tweet-बीजेपी ने गुप्तचरी करनेे के लिये पहले चन्द्रशेखर को बी.एस.पी. में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा। अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व साम्प्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दे : अपील।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र
भगवान में विश्वास ही सफलतम जीवन का मंत्र है-रमानाथ दास,(इस्कॉन नोएडा )
चित्र