दलितों का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी से लड़वा रही है भाजपा: मायावती

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दलितों का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी सीट से लड़वा रही है। न्होंने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत भीम आर्मी का निर्माण करवाया और इसकी आड़ में दलित विरोधी मानसिकता की घिनौनी राजनीति कर रही है।


एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि भाजपा ने जासूसी करने के लिए चंद्रशेखर को बसपा में भेजने की कोशिश की लेकिन उनका षड्यंत्र विफल रहा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक-एक वोट कीमती है इसे बर्बाद न होने दें।


  tweet -दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। यह संगठन बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।


tweet-बीजेपी ने गुप्तचरी करनेे के लिये पहले चन्द्रशेखर को बी.एस.पी. में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा। अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व साम्प्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दे : अपील।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह