काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने रविवार को दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच संभावित गठबंधन पर आज शाम या कल तक स्थिति साफ हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक दिल्ली और आप के बीच गठबंधन की संभावनाएं लगभग खत्म समझी जा रही है। ऐसे में शीला दीक्षित का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है।
वहीं कांग्रेस के आप से गठबंधन को लेकर कांग्रेस में ही गुटबाजी चल रही है। शनिवार को एक गुट ने यह हवा फैला दी थी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन से इंकार कर दिया है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित गुट में खुशी की लहर फैल गई तो प्रदेश प्रभारी पीसी चाको गुट में निराशा।बताया जाता है कि निराश चाको ने राहुल गांधी को फोन कर पूछा कि क्या अब चुनाव समिति की बैठक बुला ली जाए ताकि चुनाव लड़ने पर निर्णय लिया जाए, लेकिन राहुल ने इंतजार करने को कहा तो फिर गठबंधन के कयास शुरू हो गए।