जेटली के ''मोदी बनाम अराजकता'' वाले बयान पर कपिल सिब्बल का पलटवार, कहा- ''मोदी खुद अराजकता हैं''


हिंदी दैनिक आज का मतदाता नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा चुनाव को ''मोदी बनाम अराजकता'' कहे जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जेटली को नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अराजकता हैं। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ''2019 के चुनाव को लेकर एक मंत्री ने कहा कि यह मोदी बनाम अराजकता होगा। वह भूल गए कि मोदी खुद एक अराजकता हैं। वह सर्वाधिक विभाजनकारी व्यक्ति हैं।''


इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा था कि ‘महागठबंधन’ प्रतिद्वन्द्वी दलों का आत्मघाती गठजोड़ है और लोकसभा चुनाव में लोगों को ‘मोदी या अराजकता’ में से चयन करना है । जेटली ने अपने फेसबुक ब्लाग में कहा, ‘‘जिसे महागठबंधन के रूप में पेश किया गया वह कई प्रतिद्वंद्वी गठबंधनों के ‘गठबंधन’ के तौर पर सामने आ रहा है। यह ‘प्रतिद्वंद्वियों का आत्मघाती गठबंधन’ है।’’


ता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA आसन्न लोकसभा चुनाव में दूसरी बार जनादेश प्राप्त करने के लिए उतर रही है। इस चुनाव में 90 करोड़ लोगों के मतदान करने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है और 23 मई को मतगणना होगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
मेधावी छात्र सम्मान समारोह: ‘कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता, इसका कोई विकल्प नहीं
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र