कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट निकाली

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के कांग्रेस ने शनिवार देर रात में अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में केरल की 12, उत्तर प्रदेश की सात, छत्तीसगढ़ की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो और अंडमान एवं निकोबार की एक सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। कांग्रेस ने अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम टुकी को अरुणाचल पश्चिम और शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।


कांग्रेस ने केरल की कासरगोड सीट से राजमोहन उन्नीथन को, कोझिकोड सीट से एमके राघवन को, पलक्कड़ सीट से वीके श्रीकंटन को, एर्नाकुलम सीट से हिबी ईडन को, इडुक्की सीट से डीन कुरियाकोस को , कन्नूर सीट से के सुधाकरण को टिकट दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से हरेंदर मलिक को, बिजनौर सीट से इंदिरा भाटी को, मेरठ सीट से ओमप्रकाश शर्मा को, गौतमबुद्ध नगर सीट से अरविंद सिंह चौहान को, अलीगढ़ सीट से चौधरी बृजेंदर सिंह को, घोसी सीट से बालकृष्ण चौहान को और हमीरपुर सीट से प्रीतम लोधी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।


इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सरगुजा से खेल साय सिंह, रायगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, जांजगीर-चांपा से रवि भारद्वाज, बस्तर से दीपक बैज, और कांकेर से बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है। अरुणाचल पूर्व से जेम्स लोवांगचा वांगलेट और अंडमान एवं निकोबार सीट से कुलदीव राय शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र
भगवान में विश्वास ही सफलतम जीवन का मंत्र है-रमानाथ दास,(इस्कॉन नोएडा )
चित्र