यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। पहले चरण के चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ चार दिन का समय मिलेगा। 20 व 21 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। जबकि 23 मार्च को शनिवार व 24 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च तक होगी। 28 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्घनगर और बुलंदशहर सीटों पर चुनाव होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में अब तक चार करोड़, 10 लाख, 59 हजार, 168 रुपये नकद जब्त किए गए हैं जबकि तीन लाख 16 हजार नौ सौ 47 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।
गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्घनगर और बुलंदशहर सीटों पर चुनाव होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में अब तक चार करोड़, 10 लाख, 59 हजार, 168 रुपये नकद जब्त किए गए हैं जबकि तीन लाख 16 हजार नौ सौ 47 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।