'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 500 से ज्यादा क्षेत्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ चुके हैं। पीएम मोदी 'मैं हूं चौकीदार' देशभर में भाजपा के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक उनसे मुखातिब हो रहे हैं। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से वह देश भर के लोगों से लाइव जुड़ चुके हैं। क्या क्या कह रहे हैं मोदी पढ़ें-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
-देश भर के चौकीदारों को मेरा नमस्कार! -आज 500 से अधिक स्थानों पर इसी तरह देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले करोड़ों लोगों से संवाद करने का आज मुझे मौका मिला है।
-2013-14 में जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था, देश के लिए मैं नया था। आलोचकों ने मेरे लिए जिज्ञासा पैदा की। मेरे लिए लोगों में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर ये है कौन है, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है।
-भाजपा ने मुझे दायित्व दिया और देश के हर कोने में जाने की मुझे नौबत आई। तब मैंने कहा था कि आप भरोसा रखिए, जो दायित्व मुझे दे रहे हैं, मतलब आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं। 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 500 से ज्यादा क्षेत्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ चुके हैं। पीएम मोदी 'मैं हूं चौकीदार' देशभर में भाजपा के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक उनसे मुखातिब हो रहे हैं। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से वह देश भर के लोगों से लाइव जुड़ चुके हैं। क्या क्या कह रहे हैं मोदी पढ़ें-
-2013-14 में जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था, देश के लिए मैं नया था। आलोचकों ने मेरे लिए जिज्ञासा पैदा की। मेरे लिए लोगों में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर ये है कौन है, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है।
-भाजपा ने मुझे दायित्व दिया और देश के हर कोने में जाने की मुझे नौबत आई। तब मैंने कहा था कि आप भरोसा रखिए, जो दायित्व मुझे दे रहे हैं, मतलब आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं। 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 500 से ज्यादा क्षेत्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ चुके हैं। पीएम मोदी 'मैं हूं चौकीदार' देशभर में भाजपा के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक उनसे मुखातिब हो रहे हैं। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से वह देश भर के लोगों से लाइव जुड़ चुके हैं। क्या क्या कह रहे हैं मोदी पढ़ें-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
-देश भर के चौकीदारों को मेरा नमस्कार! -आज 500 से अधिक स्थानों पर इसी तरह देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले करोड़ों लोगों से संवाद करने का आज मुझे मौका मिला है।
-2013-14 में जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था, देश के लिए मैं नया था। आलोचकों ने मेरे लिए जिज्ञासा पैदा की। मेरे लिए लोगों में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर ये है कौन है, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है।
-भाजपा ने मुझे दायित्व दिया और देश के हर कोने में जाने की मुझे नौबत आई। तब मैंने कहा था कि आप भरोसा रखिए, जो दायित्व मुझे दे रहे हैं, मतलब आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं।
-2013-14 में जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था, देश के लिए मैं नया था। आलोचकों ने मेरे लिए जिज्ञासा पैदा की। मेरे लिए लोगों में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर ये है कौन है, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है।
-भाजपा ने मुझे दायित्व दिया और देश के हर कोने में जाने की मुझे नौबत आई। तब मैंने कहा था कि आप भरोसा रखिए, जो दायित्व मुझे दे रहे हैं, मतलब आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं।
-देश का नागरिक टैक्स देता है, इस पर देश के गरीबों का हक होता है। मेरी कोशिश रहेगी कि जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा। मैं अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा।
-चौकीदारी गांधीजी का सिद्धांत रहा है। चौकीदार चौखट में नहीं बंधा होता।
-देश के कोने कोने में बैठा हर व्यक्ति, जो गांव का है, जो खेत में काम करता है, जो अनपढ़ है वो भी, जो डॉक्टर है वो भी, हर कोई चौकीदार है।
-देश की जनता को महाराजाओं की जरुरत नहीं है। हुकुमदारों की जरूरत नहीं है।
-चौकीदारी गांधीजी का सिद्धांत रहा है। चौकीदार चौखट में नहीं बंधा होता।
-देश के कोने कोने में बैठा हर व्यक्ति, जो गांव का है, जो खेत में काम करता है, जो अनपढ़ है वो भी, जो डॉक्टर है वो भी, हर कोई चौकीदार है।
-देश की जनता को महाराजाओं की जरुरत नहीं है। हुकुमदारों की जरूरत नहीं है।
-मुझे खुशी है कि चौकीदार का भाव निरंतर विस्तार होता जा रहा है। ये भाव जितना प्रबल होगा उतना ही अच्छा होगा। उसी भाव को लेकर इस चौकीदार ने अपना काम शुरू किया।
-सवा सौ करोड़ देशवासियों ने इतना विश्वास दिया कि मैंने पीछे मुड़कर कभी देखा नहीं। देश की जनता चाहती है कि देश एक बार फिर चौकीदार चलाए।
-मैं जब अगली बार शपथ लूंगा, तो मैं अकेले शपथ नहीं लूंगा। मेरे साथ 130 करोड़ भारतीय शपथ लेंगे।
-हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों में संतुलन बनाएंगे। पहली शपथ हम यही लेंगे।
-सवा सौ करोड़ देशवासियों ने इतना विश्वास दिया कि मैंने पीछे मुड़कर कभी देखा नहीं। देश की जनता चाहती है कि देश एक बार फिर चौकीदार चलाए।
-मैं जब अगली बार शपथ लूंगा, तो मैं अकेले शपथ नहीं लूंगा। मेरे साथ 130 करोड़ भारतीय शपथ लेंगे।
-हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों में संतुलन बनाएंगे। पहली शपथ हम यही लेंगे।
-कुछ लोग (लोन-बैंक धोखाधड़ी करने वाले) विदेश की अदालतों में जाकर कह रहे हैं कि भारत में जेल की हालत ऐसी है कि हम उसमें रह नहीं सकते। तो अब उनको महल दें क्या? अंग्रेजों ने गांधी जी को जिस जेल में रखा था, उससे अच्छी जेल थोड़ी न दूंगा।
-मुझे सेना की ताकत और क्षमता पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तान की बड़ी मुसीबत है कि अगर बालाकोट हमला हुआ था तो स्वीकार करना होगा कि यहां आतंकी कैंप थे। अब तक वह कहता है कि उसके यहां कोई आतंकी कैंप नहीं हैं। अब पता चला है कि वहां दोबारा निर्माण किया है। लेकिन अब सिद्ध हो चुका है कि पाकिस्तान में आतंकी कैंप चलते हैं। उसे इस बात से परेशानी नहीं है कि कितने लोग मरे हैं, उसकी परेशानी है कि कैसे चलेगा। दुर्भाग्य है कि यहां के कुछ लोग मोदी विरोध में अपने बयानों से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं।
-मुझे सेना की ताकत और क्षमता पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तान की बड़ी मुसीबत है कि अगर बालाकोट हमला हुआ था तो स्वीकार करना होगा कि यहां आतंकी कैंप थे। अब तक वह कहता है कि उसके यहां कोई आतंकी कैंप नहीं हैं। अब पता चला है कि वहां दोबारा निर्माण किया है। लेकिन अब सिद्ध हो चुका है कि पाकिस्तान में आतंकी कैंप चलते हैं। उसे इस बात से परेशानी नहीं है कि कितने लोग मरे हैं, उसकी परेशानी है कि कैसे चलेगा। दुर्भाग्य है कि यहां के कुछ लोग मोदी विरोध में अपने बयानों से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं।