लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से 22 सीटों के लिए पैनर में दो-दो व्यक्तियों के नाम केन्द्रीय चुनाव समिति को सौंप दिए हैं। तीन सीटों के लिए तीन-तीन नाम दिए गए हैं। इन पैनल पर सहमति अब 23 मार्च को एक बार फिर से चुनाव समिति के साथ कोर कमेटी की बैठक संभावित है।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की ओर से प्रदेश में तीन बार सर्वे करवाए गए हैं। इन सर्वों को पैनल से मिलान करवाया गया है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन सैनी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावेडकर ने सीट वाइज पैनल की सभी जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराया। इसके बाद सबसे ज्यादा चर्चा 29 अप्रेल को 13 सीटों पर हो रहे चुनाव की सीटों पर ही किया गया है।
इस कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावेडकर, प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, संगठन महामंत्री वी.सतीश , प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शामिल हुए।
प्रदेश भाजपा ने सौंपी 25 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पैनल लिस्ट