पूर्व सांसद अमर सिंह ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और लालू यादव हमारे भूत हैं। यानि हमारे अतीत। अब मैं वर्तमान के साथ हूं। उन्होंने पुलवामा हमले में विवादित बयान देने वाले रामगोपाल यादव को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा चले और उन्हें जेल भेजा जाए।
अमर सिंह ने दो टूक कहा कि वर्ष 2019 लोकसभा का चुनाव जनता जीतेगी। ऑफिसर्स क्लब आईटीआई में आयोजित क्षत्रिय होली मिलन समारोह में उन्होंने बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि उन राहुल गांधी को खोजा जा रहा है, जिन्होंने पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मणिशंकर अय्यर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।