राहुल गांधी से मिले दिल्ली कांग्रेस के नेता, 'आप' से गठबंधन को लेकर दो राय

राहुल गांधी के घर चल सोमवार को कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पार्टी के एजेंडे को लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला चरण मनरेगा था दूसरा चरण न्यूनतम आय की गारंटी होगी। 


 राहुल गांधी ने कहा कि, जो किसी देश में नहीं हुआ, हम लागू करके दिखाएंगे। देश के सबसे गरीब 20% लोगों को देंगे सालाना 72,000 रुपये देंगे। यह राशि देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को मिलेगा। ये होगी दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना होगी।उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने पहले मनरेगा योजना लाकर 14 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है, दूसरे चरण में अबकी बार 25 करोड़ लोगों को को गरीबी से निकालेंगे।ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी आप से गठबंधन को लेकर बड़ा एलान करेंगे। लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार दिया।बैठक में दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित मौजूद रहे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको आम आदमी पार्टी से गठबंधन के पक्ष में हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर लंबे समय से चली आ रही ऊहापोह की स्थिति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की।बैठक में आप के साथ तालमेल को लेकर एक बार फिर दो राय सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित और कुछ अन्य नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के रुख को दोहराया तो पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, सुभाष चोपड़ा और कुछ अन्य नेताओं ने गठबंधन की पैरवी की।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह