सपा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को मुंशीपुलिया से एयरपोर्ट फिर एयरपोर्ट से हजरतगंज तक पत्नी डिंपल और दोनों बेटियों टीना और अदिति के साथ गो स्मार्ट गार्ड से सफर किया,साथ ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां अपने विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम और वरिष्ठ नेता अहमद हसन भी मेट्रो की सवारी की। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपाइयों ने जोड़ने का काम किया और भाजपा ने तोड़ने का काम किया है। राजधानी को मैट्रो व लखनऊ से दिल्ली की दूरी कम करने का काम सपा सरकार ने किया है। उन्होंने आगरा एक्सप्रेस वें का उदहारण है। भाजपा सिर्फ जांच कराती रहेगी, सपा काम करेगी। इस बीच खास बात यह रही कि अखिलेश यादव ने मैट्रो में सवार यात्रियों से बातचीत भी की।
सपा मुखिया अखिलेश परिवार व नेताओं के साथ मैट्रो का सफर किया