सीमा पार आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ और डर के साए में : PM मोदी


जम्मू। लोकसभा चुनावी अभियान के लिए पीएम मोदी गुरुवार को रुद्रपुर के बाद जम्मू पहुंचे। नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू संभाग के अखनूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। चुनावी रैलियों के क्रम में पहले दिन जम्मू पहुंचे पीएम ने यहां कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव के लिए जब मैं सारे देश से आशीर्वाद मांगने निकला हूं तब मैं पहले दिन जम्मू पहुंचा हूं।


श्रम और श्रद्धा की नगरी
जम्मू श्रम और श्रद्धा की नगरी है और यहां के लोग एक प्रकार से मां भारती के वे रक्षक हैं जो दुश्मन के गोलों और साजिशों का सबसे पहले सामना कर रहे हैं। आप सभी के बुलंद हौसले को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे लोग चाहते हैं कि चौकीदार सत्ता से हटे और महामिलावट गठबंधन सरकार में आ जाए।


तो आतंकियों में खलबली मचाएगी
आने वाले 11 अप्रैल को आप जब ईवीएम का बटन कमल के फूल के सामने दबाएंगे तो उसकी आवाज देश के भीतर जमे आतंकियों में खलबली मचाएगी। बात यहां अटकेगी नहीं और वेट की गूंज सीमा पार भी सुनाई देगी। सीमापार आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ में हैं और डर के साए में जी रहे हैं, ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को दहलाने के लिए आने वाले आतंकी भी सौ बार सोच रहे हैं।


मैं हैरान हूं कि विपक्ष को क्या हो गया
मैं हैरान हूं कि देश के दुश्मन को सबक सिखाने के अभियान के बीच कांग्रेस और उसके साथियों को क्या हो गया है। समझ नहीं आता कि क्या यह सरदार पटेल की वही कांग्रेस है, जिसने देश की एकता के लिए सबकुछ लगा दिया था। मेरी आत्मा तो यही कहती है कि यह वह कांग्रेस नहीं है। मोदी विरोध की जिद में कांग्रेस को देशहित दिखना बंद हो गया है और देश से इतर कांग्रेस कुछ अलग बात कर रही है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
मेधावी छात्र सम्मान समारोह: ‘कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता, इसका कोई विकल्प नहीं
चित्र
राज्यों के परिणाम का उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं, नेताओं, नीतियों और कार्यक्रमों पर कोई असर नही पड़ेगा - अजय राय
चित्र
केन्द्र सरकार ने खुद माना महिला अपराध में उत्तर प्रदेश देश में नम्बर वन: अजय कुमार लल्लू