उत्तर में अमेठी तो दक्षिण में केरल की वायनाड सीट से लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया एलान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावे वह केरल से भी उम्मीदवार होंगे। रविवार को कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में इसका एलान किया गया। पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के अलावे केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।  मालूम हो कि इससे पहले सोनिया गांधी भी कांग्रेस अध्ययक्ष रहते हुए रायबरेली के अलावे कर्नाटक के बेल्लारी से चुनाव लड़ चुकी हैं।


यह एलान ऐसे समय में हुआ है, जब रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। रविवार को प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से कहते आए हैं कि अमेठी उनका कार्यक्षेत्र रहा है और रहेगा, लेकिन दक्षिण भारत से लगातार आ रही मांगों के बाद यह निर्णय लिया गया है। 

दक्षिण भारत की वायनाड सीट ही क्यों! 


पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि भौगोलिक और सांस्कृतिक दृष्टि से वायनाड महत्वपूर्ण क्षेत्र है। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक, इन तीनों प्रांतों को जोड़ने वाला क्षेत्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन तीनों राज्यों के प्रति भाजपा की दमनकारी नीति रही है। कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से इन तीनों राज्यों का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। 

तीनों राज्यों से भेजा गया था प्रस्ताव


मालूम हो कि राहुल गांधी को दक्षिण भारत के इन तीनों राज्यों से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा गया था। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि राहुल गांधी उनके प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ें।

तीनों प्रदेश के कांग्रेस नेताओं का दावा है कि राहुल गांधी जहां से भी चुनाव मैदान में खड़े होंगे, भारी बहुमत से जीतेंगे। सबसे पहले केरल कांग्रेस इकाई ने न केवल यह प्रस्ताव पास किया था, बल्कि बाद में वहां के नेताओं ने यह दावा भी किया कि राहुल गांधी वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राम चरण की आगामी फिल्म गेम चैंजेर का टीज़र लखनऊ में रिलीज़ किया गया
चित्र
लोक जनशक्ति पार्टी की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र