1.80 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ दाऊद इब्राहिम की बहन का फ्लैट

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का मुंबई स्थित फ्लैट 1.80 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। ये फ्लैट मुंबई के नागपाड़ा में स्थित है। फ्लैट की नीलामी सफीमा (स्मगलिंग एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट) के तहत की गई है। फ्लैट की नीलामी की शुरुआत 1.69 करोड़ रुपये से हुई थी। बता दें 2014 में अपनी मौत से पहले हसीना इसी फ्लैट में रहती थी। ये भी बताया जाता है कि फरार होने से पहले दाऊद भी इसी फ्लैट में रहता था।

रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लैट को खरीदने के लिए 28 मार्च तक आवेदन दाखिल किए गए थे। इस नीलामी में भाग लेने के लिए 30 लाख रुपये जमा करवाने थे। वहीं फ्लैट की कीमत 1.69 करोड़ रुपये रखी गई थी। दाऊद की उगाही से खरीदे गए इस फ्लैट पर कब्जा करने की कोशिश सीबीआई ने साल 1997 में की थी। 

लेकिन मामला अदालत में चलता रहा और हसीना इसी मकान में रहकर दहशत का कोरबार चलाती रही। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और मकान का जिम्मा सफीमा और एनडीपीएस मुंबई को सौंपा गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मुख्यमंत्री योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने का द‍िया न‍िर्देश
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र