13 राज्‍य, 23 रैलियां : नवरात्र में उपवास के बावजूद पीएम मोदी रहे व्‍यस्‍त..

इंफाल से जूनागढ़, कूच बिहार से कालीकट - 13 राज्‍य, 23 रैलियां और 22000 किलोमीटर की यात्रा. यह इस नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का काय्रक्रम रहा. गर्मी के इस मौसम में भी जब पारा अक्‍सर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है, उपवास के बावजूद लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी धुआंधार प्रचार अभियान में जुटे रहे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने नॉन स्‍टॉप और व्‍यस्‍त काय्रक्रमों के लिए जाने जाते हैं. यह उनके पांच साल का कार्यकाल का पर्याय बन गया है.


हालांकि उन मानकों पर भी पिछले कुछ दिन असाधारण रहे. जिन राज्‍यों का उन्‍होंने दौरा किया, केवल उनकी सूची से ही इसका खुलासा हो जाता है. इन दिनों में उन्‍होंने ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्‍चिम बंगाल, त्रिपुरा, मणिपुर, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, गोवा, बिहार, असम और केरल का दौरा किया. 6 अप्रैल को शुरू होकर 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि रविवार को खत्‍म हो रही है.


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह