हमने देश की पहचान पूरे विश्व भर में मजबूत की हैपीएम मोदी

अमरोहा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला किया और भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं। राष्ट्रीय मुद्दों से लेकर अमरोहा के स्थानीय मुद्दों को छूने की उन्होंने पूरी कोशिश की। अमरोहा के झनकपुरी में पहुंचे मोदी ने राष्ट्रवाद के मुद्दे के सहारे वोटरों को साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि देश में आतंकी घटनाएं रुक गई हैं। धमाके रुक गए हैं। इसकी वजह है दिल्ली आपने एक ऐसे चौकीदार को बैठाया है जो आतंक को धर्म से नहीं तोलता। आतंकियों को पता है कि मोदी के होते हुए कोई धमाका किया तो मोदी उन्हें छोड़ेगा नहीं। उन्होंने कहा कि मैं संयुक्त अरब अमीरात की सरकार को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे जायद सम्मान के लिए चुना है। ये सम्मान मोदी का नहीं भारत की जनता का है। भारत की जय-जयकार का कारण मोदी नहीं आप हैं।



इसके बाद उन्होंने कहा कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। जब भारत दुश्मन पर हमला करता है, तो यहां कुछ लोग रोने लगते हैं। जब पाकिस्तान दुनिया के सामने उजागर हो रहा होता है तो ये लोग पाकिस्तान के समर्थन में बोलने लगते हैं।

नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने देश की पहचान पूरे विश्व भर में मजबूत की है। जब मैं देश के पहचान की बात कर रहा हूं तो कांग्रेस के पुराने गुनाहों की भी याद दिला दूं। केवल एक परिवार की पहचान बनाने के लिए कांग्रेस ने बाबा साहब को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने चुनाव में बाबा साहब को हराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया। अब वोट के लिए बाबा साहब का नाम ले रही है। ये कांग्रेस एक ही परिवार की पहचान बनाने में लगा रहा। हम देश की पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो उनको दर्द होता है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहू-बेटियां सुरक्षित हुई हैं। हमने पश्चिम में बुनियादी स्तर पर विकास कराया है। अमरोहा से हाईवे का चौड़ीकरण हो, रिंग रोड हो या गजरौला में ट्रेनों के ठहराव की मांग हो हमने पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमने लाल बत्ती उतरवाई और गरीब के घर में बत्ती जलवाई है। सौभाग्य योजना के तहत यूपी के 77 लाख गरीब 
परिवारों के घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन मिला है। कई गांव जो गंगा जी की गोद में बसे थे वहां खंभे नहीं लग सकते थे, हमने वहां सोलर पैनल लगवाकर प्रकाश की व्यवस्था 
नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी की दुहाई देकर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि तमाम काम अभी अधूरे हैं। कुछ काम हम कर पाए और कुछ अधूरे हैं। लेकिन जितना काम किया पूरी ईमानदारी से किया। इसलिए आपसे मैं भाजपा के लिए फिर वोट मांग रहा हूं। इस देश को आगे बढ़ाने के लिए और उसकी तरक्की की पहरेदारी की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश चौकीदार है। मैं भी चौकदार के नारे के साथ उन्होंने अपने भाषण का समापन किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह