हनुमान मंदिर पहुंचे CM योगी, चुनाव आयोग ने प्रचार पर लगा रखी है रोक

लखनऊ। चुनाव आयोग की और से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मंगलावर को 72 घंटे के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद बुधवार (16 अप्रैल) को सुबह-सुबह सीएम योगी लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीष लिया।


सुबह मंदिर पहुंचे सीएम योगी...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। चुनाव आयोग की तरफ से सीएम योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया है और उनके इस प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है। प्रचार नहीं कर पाने की वजह से यह माना जा रहा है कि सीएम योगी ने यह तोड़ निकाला है।


चुनाव आयोग ने लगाई थी रोक...
चुनाव आयोग ने सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर 48 घंटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटों तक लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पर रोक लगा दी है। दोनों पर कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने पर की गई है।


चुनावी रैली में दिया था विवादित बयान...
आपको बता दें कि मायावती ने सहारनपुर की रैली में मुसलमानों से सपा-बीएसपा और रालोद महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। वहीं, मायावती के इस बयान के बाद सीएम योगी ने मेरठ में एक चुनावी रैली के दौरान ‘अली और बजरंगबली’ वाला बयान दिया था। उन्होंने गाजियाबाद की रैली में भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ कहा था। इस पर भी आयोग से शिकायत की गई थी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह