हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत महत्व है। अराधना का यह पर्व शनिवार से शुरू हो रहा है। इस पर्व को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय नव संवत्सर व चैत्र नवरात्रि पर प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है और शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए।