नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सनी देओल की राजनीति में प्रवेश कर लिया है। वे दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में सनी भाजपा की सदस्यता ले ली है। पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उन्हें पार्टी में शामिल होने की पर्ची थमाई और फिर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। सन्नी देओल को भाजपा सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर सन्नी देओल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल तक बहुुत काम किया है। हम उनके साथ मिलकर हाथ मजबूत करेंगे।
माना जा रहा कि भाजपा उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती हैं। सनी देओल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल भी भाजपा में आ सकते हैं। देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। उनके पिता बीकानेर से भाजपा की टिकट पर सांसद रह चुके हैं।