प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र, मुलायम का फोटो गायब


शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया। पीएसपी ने अपने घोषणा पत्र में किसान, मुसलमान व गरीबों पर खास फोकस किया है।


इसमें खास बात यह है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल द्वारा जारी घोषणापत्र में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की फोटो गायब है। नेता जी की फोटो ना होने के संबंध में जब शिवपाल जी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है।


शिवपाल ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र देश को नई दिशा देगा। इस घोषणा पत्र ही से ही देश प्रगति करेगा और समाजवाद आएगा।



पीएसपी के घोषणा पत्र के कुछ प्रमुख़ बिंदु



  • किसानों को लागत का कम से कम ढाई गुना मिलेगा

  • किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था की जाएगी

  • उद्योगपतियों को गुंडा राज से बचाने के लिए अतिरिक्त फोर्स बल बनाया जएगा

  • गरीब मुसलमानो के लिए हज सुविधा आसान बनाई जाएगी

  • दरगाहों पर अवैध कब्जों पर रोक लगाई जाएगी

  • 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा

  • जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी

  • ईमानदारी से जनगणना हो तो दलित और अल्पसंख्यक 50% होंगे

  • पुरानी पेंशन बिल की बहाली होगी

  • गरीब परिवार को बिना भेदभाव को दो कमरे मिलेंगे


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
प्रधानमंत्री जी की संवेदना, वृद्धजनों के लिए संबल बनी
चित्र
सरकार सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें विनीत त्यागी
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र