राजनाथ सिंह के खिलाफ शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी से डॉ. आरके ठुकराल को उतारकर खेला दांव

लखनऊ । लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में चुनावी महासर में उतरे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी से डॉ. आरके ठुकराल को मौका दिया है। हालांकि अभी भी कांग्रेस व सपा-बसपा गठबंधन जैसे प्रमुख विपक्षी दलों ने लखनऊ जैसे अहम शहरी लोकसभा क्षेत्र के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की है। बहरहाल, इस मामले में शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा ने बाकी अन्य दलों से बाजी मार ली और तय समय में ही लखनऊ लोकसभा से अपने प्रत्याशी डॉ. आरके ठुकराल के नाम का ऐलान कर दिया है। पेशे से डॉ. ठुकराल शहर के वरिष्ठ चिकित्सक हैं। सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया यानि प्रसपा उम्मीदवार के तौर पर मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ. ठुकराल ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कुछ नया तो नहीं बताया लेकिन यही कहा कि जनसमस्यायें तो वहीं पुरानी हैं जैसे-सड़क, पानी, बिजली व बेरोजगारी जिस पर वो पहली बार चुनावी ताल ठोकेंगे। हालांकि अपने दिये गये शपथ पत्र की छायाप्रति में उन्होंने इसका स्पष्टत: उल्लेख किया है कि वो जनप्रतिनिधि होने या पद पर होने का कोई वेतन नहीं लेंगे। साथ ही यह भी कहा कि वो तीन माह का सैन्य प्रशिक्षण लेंगे और यही कोशिश रहेगी कि संसदीय क्षेत्र में चिकित्सा व शिक्षा पूर्णत: निशुल्क हो। वैसे बता दें कि अभी तक लखनऊ लोकसभा सीट से बतौर प्रसपा उम्मीदवार व वर्तमान में पार्टी के महानगर अध्यक्ष अजय त्रिपाठी उर्फ मुन्ना के नाम की पहले से ही खूब चर्चा रही, मगर जब इस बाबत उनसे पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि जो पार्टी नेतृत्व ने निर्णय लिया है उस पर अमल किया जायेगा। वहीं प्रेस वार्ता में पुराने समाजवादी नेता व मुलायम सिंह के अति घनिष्ठ मित्र व पूर्व सांसद भगवती सिंह की उपस्थिति भी कई राजनीतिक सवाल खड़ा कर रही थी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह