भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने पर सहमति न बन पाने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 39 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुझसे अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की बात कह रही थी लेकिन मैं अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ूंगा। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा में भाजपा से समझौता बना रहेगा। अगर मुझसे आज इस्तीफा मांगा जाए तो मैं दे दूंगा लेकिन मुख्यमंत्री मुलाकात के लिए समय नहीं दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज भी मेरी इच्छा है कि मैं 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ूं लेकिन वो हमें एक सीट भी नहीं दे रहे हैं।राजभर ने शनिवार को ही भाजपा से अलग रहकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। राजभर ने इन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार-
यूपी में भाजपा को झटका, सहयोगी राजभर ने किया 39 प्रत्याशियों का एलान