अमेठी में महिला से जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवाने का आरोप, पीठासीन अधिकारी को हटाया

अमेठी जिले के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में एक महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरन कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि वह कमल को वोट करना चाहती थी लेकिन पीठासीन अधिकारी ने जबरन कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवा दिया। जिस पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए आयोग से शिकायत की। पीठासीन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।


ये मामला जिले की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 316 गूजर टोला का है। मामले पर गौरीगंज के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।


स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से महिला का वीडियो पोस्ट किया जिसमें महिला कह रही है कि वह कमल को वोट करना चाहती थी लेकिन अधिकारी ने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजे का बटन दबा दिया।


वहीं, मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में हार की संभावना से डर गए हैं इसलिए वह वायनाड भाग गए। अमेठी की जनता उन्हें जरूर जवाब देगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
प्रधानमंत्री जी की संवेदना, वृद्धजनों के लिए संबल बनी
चित्र
सरकार सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें विनीत त्यागी
चित्र