गिरिराज, प्रधान और नकवी समेत इन सांसदों को आया फोन, शपथ से पहले मोदी संग चर्चा

  • राष्ट्रपति भवन में आज शपथ ग्रहण समारोह शाम सात बजे से 8.30 तक।

  • 20 नए चेहरों के साथ 65 मंत्री बनाए जाने की संभावना, बंगाल-यूपी को तवज्जो संभव।

  • जेटली नहीं बनेंगे मंत्री...खराब सेहत का हवाला दिया, गृह, वित्त, रक्षा मंत्रालय पर निगाहें।

  • सोनिया और राहुल समेत आएंगे 8 हजार मेहमान, गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

  • बंगाल हिंसा में मारे गए 54 भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन भी आएंगे।

  •  

  •  

  • मनसुख लाल मांडविया ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने एक बार फिर से मुझमें विश्वास दिखाया है और मुझे इस सरकार का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। मैं इन दोनों का बहुत आभारी हूं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शपथ लेने के लिए साइकिल पर जाएंगे तो उन्होंने कहा, 'मेरे लिए साइकिल पर जाना कोई फैशन नहीं है। यह मेरा जुनून है। मैं हमेशा साइकिल पर संसद भवन जाता हूं। यह इको फ्रेंडली है। यह ईंधन को बचाती है और आपको शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखती है।'

  •  

  • रिपब्लिकन पार्टी के नेता रामदास अठावले ने कहा, 'मुझे लगता है कि मोदीजी मंत्री के तौर पर मेरे नाम पर विचार करेंगे। मुझे पूरी आशा है कि इसे लेकर आज मुझे फोन आएगा। राम विलास पासवान, अनुप्रिया पटेल और अरविंद सावंत का नाम सामने आ चुका है। मुझे लगता है कि देश की सेवा करने का मुझे भी मौका मिलेगा।'

  •  

  • डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा, 'मुझे अमित शाह का फोन आया है। उन्होंने मुझसे कहा है कि शाम के पांच बजे मैं प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद रहूं और शपथग्रहण समारोह शाम के सात बजे है। शाम पाच बजे प्रधानमंत्री कैबिनेट और अन्य मंत्रिस्तरीय सहयोगियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे और फिर हम शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे।'

  •  

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शपथ ग्रहण से पहले शाम 4.30 बजे मंत्री पद की शपथ लेने वाले सांसदों से पीएम आवास पर मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, मंत्री पद के लिए अर्जुनराम मेघवाल, सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी, रामविलास पासवान, धर्मेंद्र प्रधान, हरसिमरत कौर, गिरीराज सिंह को फोन किया जा चुका है। ये सभी सांसद पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में भी मंत्री थे। सूत्रों के अनुसार पीयूष गोयल, आर के सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का फोन जा चुका है। खबरों के मुताबिक एनडीए के सहयोगियों से एक-एक मंत्री बनेंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह