वाराणसी।लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में स्थित विश्वनाथ मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत किया है। इसके बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए रवाना हुए । रास्ते में सड़कों की दोनों तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का लाेगों ने उनको फूल फेंककर स्वागत किया गया। पीएम मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। प्रदेश से लेकर जिला तक के बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करेंगे।
आपको बताते जाए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को खुद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। वहां भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बल और विशेष सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं। लोकसभा 2019 चुनाव में पीएम मोदी 4.79 लाख वोटों के अंतर से वाराणसी सीट से जीत दर्ज की है।