राम की नगरी में बोले पीएम मोदी- अयोध्या आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचे। वह मया ब्लॉक के समंथा गांव के पास एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं।कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अयोध्या में तो रहेंगे लेकिन धार्मिक स्थलों से दूरी बनाकर रहेंगे। रैली को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है तो प्रशासन ने रैली सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों के साथ ही पुलिस-पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के शासनकाल में देश निराशा के माहौल से निकला। मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व के अलग-अलग मंचों पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई।

योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं हुआ है। मोदी ने पांच साल पहले सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे देकर और शौचालय बनाकर उन्हें सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश के कोने-कोने से यही आवाज आ रही है कि एक बार फिर मोदी सरकार।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
राज कपूर की विरासत का मनाइए जश्न, सिनेमाघरों में देखिए उनकी कुछ टाइमलेस क्लासिक्स
चित्र