CBI इंस्पेक्टर ने बिना हेलमेट के चालान काटने पर किया हंगामा, TSI पर लगाया लूट का आरोप

लखनऊ। जानकीपुरम् के इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर सीबीआई इंस्पेक्टर के चालक का बिना हेलमेट का चालान काटना टीएसआई को भारी पड़ा। चालक का चालान काटे जाने की जानकारी पाते ही सीबीआई इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और अपने चालक के पक्ष लेते हुए मारपीट व लूट का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे। सूचना पाकर जानकीपुरम् और मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर आरोपों बारिश की और बाद में सुलह समझौता हुआ।


टीएसआई भरतवीर सिंह ने बताया, कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे इंजीनियरिंग चौराहे पर वह ट्रैफिक सिपाहियों के साथ यातायात चला रहे थे। तभी चौराहे से यूपी 32 JF 8281 बाइक से बिना हेलमेट लगाये एक युवक निकला। आरोप है,कि बाइक सवार युवक को रूकने का इशारा टीएसआई ने किया। लेकिन युवक रुकने के बजाय बाइक उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। युवक की यह हरकत देख ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाहियों ने बाइक की चाभी निकाल ली। भरतवीर सिंह ने बताया, कि बाइक चालक उनको अदब में लेकर खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर का चालक बताया और वर्दी उतराने धमकी देने लगा। इस पर उस युवक का बिना हेलमेट का चालान काटना पड़ा।


मारपीट व लूट का आरोप


भरतवीर सिंह ने बताया बाइक के चालान काटे जाने की जाने जानकारी युवक ने सीबीआई इंस्पेक्टर को दी। कुछ देर बाद सीबीआई इंस्पेक्टर कार से चालक के साथ मौके पर पहुंचा और चालक की पिटाई और 34 सौ रुपये लूट का आरोप लगाते हुए चौराहे पर हंगामा करने लगा। हंगामे की सूचना पाकर जानकीपुरम् इंस्पेक्टर हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के आरोपों को बारीकी से समझे। इंस्पेक्टर जानकीपुरम् ने बताया कि लूट और मारपीट व लूट की बात गलत निकली। चालान काटे जाने से नाराज चालक ने मालिक को गलत जानकारी दी थी।दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिए हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह