हिमाचल में 500 मीटर नीचे नदी में गिरी निजी बस, 43 की मौत, प्रधानमंत्री ने संवेदना व्‍यक्‍त की

गुरुवार शाम को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई है. हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें कुल्लू के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने ट्वीट किया, 'कुल्‍लू में हुई बस दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं और घायलों के जल्‍द ठीक होने की कामना करता हूं. हिमाचल प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग और मदद मुहैया करा रही है.' सूबे के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी हादसे के प्रति संवेदना जाहिर की है. इसके अलावा, राहुल गांधी ने भी घटना को लेकर दुख जताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पीड़ितों की सहायता करें.


बताया जा रहा है कि बस में 70 के करीब लोग सवार थे. मरने वालों में 19 पुरुष और 14 महिलाएं हैं. 32 मृतकों की पहचान हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, निजी बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी जा रही थी. इस दौरान बंजार से एक किलोमीटर आगे तीखे मोड से 500 मीटर नीचे नदी में जा गिरी. बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. बताया जा रहा है कि बस की छत पर भी लोग सवार थे. खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए. नदी के किनारे पहुंचते-पहुंचे बस की छत उड़ गई.


शुरुआती जानकारी में पता चला है कि क्योंकि बस ओवरलोड थी, इस वजह से मोड से सीधे नीचे खाई में जा गिरी. खाई में गिरने के दौरान कुछ लोग बस से छिटके और ढांक में फंस गए, जिन्हें बाद मे रेस्क्यू किया गया.



एसडीएम बंजार मनी राम भारद्वाज ने बताया कि अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 37 लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि 32 मृतकों की पहचान हो चुकी है और एक शव की पहचान बाकी है.इसके अलावा, मृतकों को फौरी राहत के तौर पर 20-20 हजार रुपये दिए गए है. वहीं, घायलों को 5-5 हजार रुपये राहत राशि दी गई है.
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुत ही दुख हादसा हुआ है. हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सरकार पीड़ितों और मृतकों के परिवारों की हर संभव सहायता करेगी.


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह