प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक में जाने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को लेकर भी कड़ा रुख अख्तियार किया है। पीएम द्वारा सभी पार्टी अध्यक्षों की बैठक बुलाने को लेकर ममता ने संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में ममता ने कहा कि वह बुधवार को पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी।वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि टीएमसी कमजोर पार्टी नहीं है। 15-20 पार्षदों के पार्टी छोड़ने और रुपया स्वीकार करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर पार्टी के विधायक टीएमसी छोड़कर जाना चाहते हैं तो वो जा सकते हैं। मैं अपनी पार्टी में चोरों को नहीं चाहती। अगर एक व्यक्ति पार्टी छोड़कर जाता है तो मैं 500 तैयार कर सकती हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को 19 जून को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक बुलाई है।
प्रह्लाद जोशी ने बताया था कि पीएम मोदी 19 जून को बैठक में एक देश एक चुनाव और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी संसद में टीम भावना का निर्माण करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने 20 जून को सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक बुलाई है।
पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई बैठक में नहीं जाएंगी सीएम ममता बनर्जी