वृद्धावस्था पेंशन राशि 100 रुपये प्रतिमाह बढ़ी. 400 के स्थान पर मिलेगी 500 रुपये प्रतिमाह

 लखनऊ, प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 से 79 आयु वर्ष के लाभार्थियों की पेंशन राशि में 100 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि कर दी है। पहले लाभार्थियों 400 रुपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी पेंशन मिल रही थी। अब लाभार्थियों को 400 के स्थान पर पेंशन 500 रुपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी प्राप्त होगी।



श्री शास्त्री ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत 60 से 79 वर्ष आयु वर्ग के वृद्धजनों को प्रदान की जा रही वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि राज्यांश के रूप में 300 रुपये एवं केन्द्रांश के रूप में 200 रुपये, कुल 500 रुपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थियों को मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि बढ़ी हुई 100 रुपये की धनराशि एक जनवरी 2019 से देय होगी।



श्री शास्त्री ने बताया कि इस सम्बंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि 100 रुपये प्रति माह प्रति लाभार्थी की पेंशन वृद्धि से लाभार्थियों को काफी राहत मिलेगी।


श्री शास्त्री ने बताया कि वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के अन्तर्गत 60वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के समस्त पात्र वृद्धजनों को जिनका नाम बी0पी0एल0 सूची 2002 में सम्मिलित है अथवा उनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये तक के अन्तर्गत है को वृद्धावस्था पेंशन दिये जाने की व्यवस्था है।


श्री शास्त्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत 4071158 पात्र पेंशनरों को लाभान्वित किया गया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
क्या सरकारी अव्यवस्थाओं के चलते कोविड से अधिक जानलेवा साबित हो रहा है ब्लैक फंगस
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या