नई दिल्ली। उपभोक्ताओं के लिए वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है। जीएसटी(GST) परिषद की बैठक में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर कर की यह नई दरें एक अगस्त से लागू हो जाएगी।
आम बजट में इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को बूम देने के लिए सरकार की तरफ से आयकर में छूट देने और कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की गई थी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह जीएसटी परिषद की दूसरी बैठक और आम बजट के बाद पहली बैठक थी। आपको बताते जाए कि जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक पहले 25 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे होनी तय थी, लेकिन इस दिन वित्त मंत्री के संसद में व्यस्त होने के कारण बैठक को री-शेड्यूल किया गया था।