सीबीआई की टीम ने छापा मारा, भृष्टाचार में लिप्त अफसरों को योगी सरकार ने हटाया

UP के अवैध खनन मामले में CBI लगातार छापेमारी कर रही है. बुधवार को बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के घर छापेमारी के बाद राजधानी लखनऊ में भी एक आईएएस के घर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. कौशल विकास निगम के एमडी विवेक कुमार सुशांत गोल्फ सिटी स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने आईएएस विवेक और उनकी पत्नी पूछ तच्च किया है. साथ ही कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं.


आईएएस अधिकारी विवेक मार्च 2013 से जून 2013 तक देवरिया के डीएम थे. उनके ऊपर देवरिया के डीएम रहते खनन पट्टों में गड़बड़ी का आरोप लगा है. विवेक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.


यह है पूरा मामला-
दरअसल, साल 2012 में अवैध खनन पट्टों को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 2013 में आदेश दिया कि अब कोई भी नया पट्टा नहीं दिया जाएगा और पुराने पट्टों का नवीनीकरण भी नहीं होगा. इस दौरान 10 महीने के करीब अभय सिंह फतेहपुर के डीएम थे. आदेश के बावजूद जिले में खनन जारी रहा. जिसके बाद जुलाई 2016 में इलाहाबाद हाईकोर्ट कोर्ट ने यूपी के सात जिलों में अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे जिसमें, फतेहपुर, सहारनपुर, कौशांबी, हमीरपुर, शामली, देवरिया और सिद्धार्थनगर शामिल हैं. सीबीआई कई सालों से अवैध खनन मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान सीबीआई को पता चला कि अवैध खनन से हुई काली कमाई की मलाई खाने में कई सफेदपोश और अधिकारी शामिल हैं. जांच के आधार पर ही अब सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है.


सीबीआई ने यूपी समेत 19 राज्यों में 119 जगह छापेमारी की 
इससे पहले मंगलवार को भी सीबीआई ने यूपी समेत 19 राज्यों में 119 जगह छापेमारी की थी. सीबीआई ने मंगलवार को मायावती के करीबी रिटायर्ड आईएएस अफसर नेतराम के लखनऊ व नई दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. नेतराम के अलावा सीबीआई ने रिटायर्ट आईएएस विनय प्रिय दुबे, पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल समेत 14 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले. इनमें कुछ निजी फर्मों से जुड़े लोग भी शामिल हैं. सीबीआई ने मंगलवार को 19 राज्यों में कुल 119 ठिकानों पर छापेमारी की. एजेंसी ने 30 नए मामले भी दर्ज किए हैं.


भृष्टाचार में लिप्त अफसरों को योगी सरकार ने हटा दिया- 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भृष्टाचार में लिप्त जिन आईएएस अफसरों के आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई है, उन अफसरों को योगी सरकार ने हटा दिया है। तबादलों की सूची में आईएएस अभय कुमार का नाम शामिल है। अभय कुमार बुलंदशहर के जिलाधिकारी थे। उनकी जगह पर रवीद्र कुमार को बुलंदशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है।


इन अफसरों को हटाया गया- 
विवेक कुमार- मिशन निदेशक, कौशल विकास एवम निदेशक प्रशिक्षण सेवायोजन--प्रतीक्षारत
देवीशरण उपाध्याय- मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़--प्रतीक्षारत
रवीद्र कुमार- निदेशक, राज्य पोषण मिशन यूपी--जिलाधिकारी बुलंदशहर 
अभय कुमार- जिलाधिकारी बुलंदशहर--प्रतीक्षारत


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मुख्यमंत्री योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने का द‍िया न‍िर्देश
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र