UP : बिजली विभाग का कारनामा, 1 अरब से अधिक का बिजली का बिल भेजा

हापुड़। उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की कारगुजारी का एक नया मामला सामने आया है। बिजली विभाग (electricity department) ने हापुड़ जिले के एक बुजुर्ग को एक अरब का बिल (electricity bill)भेजकर जोरदार झटका दिया है। 70 साल के शमीम को 1,28,45,95,444 रुपए का बिजली बिल मिला है और उनका बिजली लोड केवल दो किलोवाट है। हापुड़ के चामरी गांव में शमीम (Shamim) अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।


शमीम ने बताया कि वह इस गलती को सुधरवाने के लिए बिजली विभाग भी गए थे, लेकिन वहां अधिकारियों ने कहा कि बिल का भुगतान करो अन्यथा बिजली वापस नहीं जोड़ी जाएगी।किसी ने हमारी फरियाद नहीं सुनी, हम कैसे इस रकम का भुगतान करेंगे? हम इसकी शिकायत करने गए थे, लेकिन हमसे कहा गया कि जब तक बिल का भुगतान नहीं होगा, बिजली वापस नहीं जोड़ी जाएगी।


शमीम ने संवाददाताओं को बताया कि उनका बिजली का मासिक बिल 700 से 800 रुपए के आसपास आता है। बुजुर्ग ने बताया लेकिन इस बार बिजली विभाग ने हमें पूरे शहर का बिल थमा दिया है।
वहीं, लखनऊ में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, ऐसे में वह कुछ नहीं कह सकते। जब उन्हें इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि यह तकनीकी खामी हो सकती है, जिसे सुधार लिया जाएगा। लेकिन तब तक, शमीम और उनके परिवार को अंधेरे में ही रहना पड़ेगा। 
(आईएएनएस)


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
क्या सरकारी अव्यवस्थाओं के चलते कोविड से अधिक जानलेवा साबित हो रहा है ब्लैक फंगस
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या