अनुच्छेद 370 पर सरकार के बड़े फैसले के बाद देश को संबोधित कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

खास बातें



  • थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी।

  • मोदी सरकार का अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा फैसला। 

  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे।

  • शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 का संकल्प पेश किया है। 

  • राज्यसभा में विपक्षी दल काफी हंगामा कर रहे हैं।



 

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर सरकार के बड़े फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 का संकल्प पेश किया है। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की। 
 

जिसके बाद से राज्यसभा में विपक्षी दल काफी हंगामा कर रहे हैं। शाह ने कहा कि जिस दिन राष्ट्रपति इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे उस दिन से अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगें।

शाह ने कहा, "मैं विपक्षी नेताओं, पूरे विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ सभी तरह की चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं।" 

सरकार ने आज राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश कर दिया है। जिसके तहत अनुच्छेद 370 का खात्मा किया जाएगा। गृह मंत्री ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड 1 के सिवा इस अनुच्छेद के सारे खंडों को रद्द करने की सिफारिश की। वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैया हैं। बिल के पेश होने के बाद से ही विपक्षी नेता सदन में हंगामा कर रहे हैं। जिसके बाद सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

जम्मू कश्मीर से अभ लद्दाख अलग हो गया है। लद्दाख को भी केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। जम्मू-कश्मीर भी अब नहीं रहा। उसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मुख्यमंत्री योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने का द‍िया न‍िर्देश
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र