CCD : सिद्धार्थ को एक साल में देना था इतना कर्ज, शायद इसीलिए दुर्भाग्यपूर्ण...!

कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) की मौत हो चुकी है। उनका शव कर्नाटक की नेत्रावती नदी में बुधवार तड़के बरामद किया गया। वे 60 वर्ष के थे। वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर उन्होंने जीवन को खत्म करने का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला क्यों लिया।


इसकी वजह शायद उनका लगातार कर्ज के चक्र में फंसना था। उन्हें अपने बिजनस के लिए बीते एक साल से शॉर्ट टर्म लोन लेने पड़ रहे थे। इसके अलावा आईएल ऐंड एफएस के डूबने के चलते वे कैश के संकट से जूझ रहे थे। इससे उनकी मुसीबतों में एक साथ बड़ा इजाफा हो गया।


कैफे कॉफी डे के फाउंडर सिद्धार्थ के करीबियों का कहना है कि कर्ज के इस संकट से निकलने के लिए वह अपनी रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज को बेचना चाह रहे थे, लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिल रही थी। यदि ऐसा होता तो उनके लिए आर्थिक मुश्किलें कुछ कम हो जातीं और उनके पास कुछ कैश आ जाता। 29 जुलाई को लापता होने तक वह देश की एक बड़ी संस्था से 1,600 करोड़ रुपये के लोन के लिए कोशिश कर रहे थे।


एक साल में 3,890 करोड़ का देना था कर्ज...
नियमित कर्जों को निपटाने के लिए कैफे कॉफी डे ने शॉर्ट टर्म लोन लेने शुरू कर दिए थे। पिछले साल कंपनी शॉर्ट टर्म लोन 5 गुना बढ़कर 3,890 करोड़ रुपये हो गया था। इन कर्जों को उन्हें 12 महीने में अदा करना था। इसके चलते वह अपने बिजनस की कई एसेट्स को ही बेचने की कोशिश में जुटे थे।


गौरतलब है कि, कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ब्रांड नाम से कॉफी रेस्तरां चलाने वाली कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ सोमवार शाम को लापता हो गए थे। सिद्धार्थ के गायब होने के 36 घंटे बाद उनका शव मिला। सिद्धार्थ का शव मंगलुरू के हौजी बाजार के पास नेत्रावती नदी के किनारे से बरामद हुआ है। सिद्धार्थ की तलाश में पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद भी ली गई थी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
राज्यों के परिणाम का उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं, नेताओं, नीतियों और कार्यक्रमों पर कोई असर नही पड़ेगा - अजय राय
चित्र
योगी सरकार ने खोला पिटारा- सात जिलों के 24 गांव यूपीडा में शामिल, इन दो एक्सप्रेसवे के किनारे होगा भूमि अधिग्रहण
चित्र
मेधावी छात्र सम्मान समारोह: ‘कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता, इसका कोई विकल्प नहीं
चित्र