दिल्ली से सटे नोएडा में एक बिल्डर ने बैंक का 75 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया नहीं चुकाने की कीमत अब सोसाइटी में रहने वाले 200 परिवारों पर मुसीबत लेकर के आई है। बैंक ने इन लोगों को 20 अगस्त तक अपना फ्लैट खाली करने को कहा है।
सेक्टर 75 में स्थित है सोसाइटी
नोएडा के सेक्टर 75 में स्थित गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी बनाने वाले बिल्डर ने 31 दिसंबर 2015 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 78.45 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इस लोन को लेने के बाद बिल्डर ने एक रुपया भी वापस नहीं किया। बिल्डर ने उक्त सोसाइटी की जमीन को गिरवी रखकर के लोन लिया था।
बने हैं 550 फ्लैट
पूरी सोसाइटी में 550 फ्लैट बने हैं, जिनमें 220 परिवार रहते हैं। बैंक ने विगत पांच अगस्त को नोटिस देकर के 20 अगस्त तक फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया है। अब बैंक से इस तरह का नोटिस मिलने के बाद सोसाइटी में हड़कंप मचा हुआ है।
लेंगे कानूनी सलाह
सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बीएस लवानिया ने बताया कि बिल्डर ने सभी फ्लैट मालिकों से पूरी रकम ले ली थी। इसके बाद ही उनको कब्जा दिया गया था। इसके साथ ही सभी निवासियों ने निर्णय लिया है कि वो घर खाली नहीं करेंगे और इस बारे में कानूनी मदद लेंगे। वहीं इस संबंध में बिल्डर से बात की जाएगी।