पाकिस्तान आज अपनी आजादी का जश्न मना रहा है, लेकिन पाक अधिकारी अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर बार की तरह इस बार मिठाई लेकर नहीं पहुंचे। क्योंकि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने से बौखलाया हुआ है। विरोध स्वरूप पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर धार्मिक उत्सवों पर भारत के साथ होने वाले मिठाई के आदान-प्रदान पर रोक लगा दी है।
भारत-पाकिस्तान को विभाजित करती अटारी-वाघा सीमा में सोमवार को बकरीद के पावन अवसर पर भी सीमा सुरक्षा बल को इस बार मिठाई नहीं दी गई थी। बीएसएफ अधिकारी बकरीद के पर दोनों देशों के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान के लिया पाकिस्तान रेंजर अधिकारियों के न्योते का इंतजार करते रहे। पाकिस्तान रेंजर अधिकारियों ने इस संबंध में कोई भी संदेश नहीं भेजा।