समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने करीब दो साल बाद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस रामपुर से सपा सांसद आजम खां के बचाव में की।
मुलायम सिंह यादव ने सांसद आजम खां का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने चंदा मांगकर जौहर यूनिवर्सिटी बनवाई। यूनिवर्सिटी में देश-विदेश के छात्र पढ़ रहे हैं। इसमें मेरा और मेरे साथियों ने भी सहयोग दिया है। आजम खान ने सारी जिंदगी मेहनत की है।
मुलायम सिंह ने आगे कहा कि सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला इंसान, डेढ़ या दो बीघा जमीन की बेईमानी कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि आजम पर गलत तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए।
यह आजम खां के खिलाफ एक साजिश है, मैं सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से उनके समर्थन में आने की अपील करता हूं। पार्टी के नेताओं से बात कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान मुलायम सिंह भावुक हो गए।