मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लोकभवन में 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह में माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 9 शिक्षकों में से 3 को सरस्वती और 6 को शिक्षक श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
समारोह में राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों के 8 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार और वित्तविहीन विद्यालयों के 18 शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इससे पूर्व 4 सितंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री बेसिक शिक्षा परिषद के 75 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी प्रेरणा पोर्टल भी लॉन्च करेंगे।
इन्हें मिलेगा सरस्वती पुरस्कार
- डॉ. शिवराज सिंह, प्रोफेसर (गणित) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ।
- राजेंद्र प्रसाद शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर (हिंदी), राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा उन्नाव।
- डॉ. कृष्ण कांत शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर (इतिहास), मुल्तानीमल मोदी महाविद्यालय, मोदीनगर, गाजियाबाद।