नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) में आर्टिकल-370 (Article-370) हटने के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने पहला ब्लॉकस्तरीय चुनाव का ऐलान किया है. चुनाव को लेकर श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है. बताया जा रहा है कि इस चुनाव के बाद आयोग राज्य में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान कर सकता है.
श्रीनगर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा, 24 अक्टूबर को खंड विकास परिषद चुनाव (Block Development Council elections) होगा. उन्होंने कहा, राज्य में 316 ब्लॉक में से 310 ब्लॉकों में 24 अक्टूबर को बीडीसी (BDC) चुनाव होगा. 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन दोपहर 3 बजे वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद चुनाव आयोग ने पहला चुनाव की घोषणा की है. चुनाव आयोग का कहना है कि बीडीसी चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. साथ ही इसमें किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी. बैलेट पेपर से ब्लॉक विकास परिषद चुनाव होगा.