कांग्रेस फिर से हो रही है जिंदा, सोनिया गांधी अध्यक्ष हैं और बनी रहेंगी: एके एंटनी

नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट भले ही कांग्रेस के पक्ष में नहीं गई हो, लेकिन उसके हिस्से में अच्छी सीटें आ गई है. खासकर हरियाणा में कांग्रेस को 90 में से 31 सीट मिली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी (Ak Antony) ने कहा कि कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत नहीं है, पार्टी फिर से पुनर्जीवित हो रही है.



विधानसभा चुनाव के नतीजें आने के बाद कांग्रेस ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पत्रकारों ने पूछा कि क्या सोनिया गांधी को इस्तीफा दे देना चाहिए और नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होना चाहिए. इसपर एके एंटनी ने कहा कि कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत नहीं है, पार्टी फिर से पुनर्जीवित हो रही है. सोनिया गांधी अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी.


वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर वार करते हुए एंटनी ने कहा कि महारा देश एक गहरे आर्थिक संकट की तरफ जा रहा है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लगभग सभी वर्गों को प्रभावित करता है. मोदी सरकार की नीति गलत है.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के हिस्से में 44 सीट आई हैं. वहीं हरियाणा में उसे 31 सीटें मिली हैं. हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं.


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह