लखनऊ कैंट विधानसभा उप निर्वाचन 25 राउंड तक चली मतगणना के बाद भाजपा के सुरेश चंद्र तिवारी को विजेता घोषित कर दिया गया। उन्हें 56 हजार 153 वोट मिले। सुरेश चंद्र तिवारी ने मतदान के पहले राउंड से ही बढ़ता बना ली थी, जो अंत तक कायम रही।
वहीं सपा के आशीष चतुर्वेदी को 20 हजार 952 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह 19 हजार 283 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बसपा के अरुण द्विवेदी को 10 हजार 561 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे।