प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बोले अभिजीत बनर्जी- भारत के लिए PM मोदी का विजन अनोखा

नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच कई विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद मोदी ने ट्विटर पर लिखा- ''नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।''


पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अभिजीत बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर सम्मानित महसूस किया। हमारी शासन के मुद्दे पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नौकरशाही में सुधार चाहते हैं। भारत के लिए पीएम मोदी का विजन अनोखा है।


क्योंकि हम राजनीति के बारे में रोज कुछ न कुछ सुनते हैं लेकिन इसके पीछे के विचार को नहीं जानते। बनर्जी ने कहा कि उनके और पीएम के बीच दिलचस्प बातचीत हुई। साथ ही उन्होंने पीएम को अपना इतना वक्त देने के लिए धन्यवाद किया। बता दें नोबेल पुरस्कार जीतने के बाद से कांग्रेस की न्याय योजना में उनके योगदान की खबरें आई थीं। बता दें कि हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी समेत तीन लोगों को गरीबी पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है। अभिजीत के साथ नोबेल पुरस्कार पाने वाले हैं, फ्रेंच अमेरिकल एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर हैं। वहीं, एस्थर डुफ्लो अभिजीत की पत्नी हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र
भगवान में विश्वास ही सफलतम जीवन का मंत्र है-रमानाथ दास,(इस्कॉन नोएडा )
चित्र