डेंगू ने भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री समेत दो लोगों की जान ले ली। लखनऊ में आलमबाग के जयप्रकाश नगर निवासी व भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री रमा शुक्ला (35) को दस दिन पहले बुखार आया था। हालात गंभीर होने पर तीमारदारों ने उन्हें चार नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया।
उनकी प्लेटलेट्स करीब 30 हजार थीं। पांच नवंबर को उन्हें अजंता अस्पताल ले जाया गया। हालत न सुधरने पर पीजीआई में भर्ती कराया। बलरामपुर अस्पताल में कार्यरत पति राजीव शुक्ला ने बताया कि रमा शुक्ला पीजीआई में चार दिन वेंटिलेटर पर थी। उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार में सांसद, विधायक शामिल रहे।
उधर, इंदिरानगर में इरम स्कूल के पास रहने वाले निजी कोचिंग के शिक्षक अनुपम श्रीवास्तव (43) की निजी अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई। सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि डेंगू से दो मरीजों की बात सामने आई है। वहीं लखनऊ में बुधवार को डेंगू के 19 नए मरीज सामने आए।