पढिय़े- अयोध्या में क्या है यूपी सरकार का बिजनेस प्लान...

लखनऊः, उप्र के पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अयोध्या में 100 से 200 कमरें के होटल के लिए जमीन तलाश कर मुख्यालय को प्रेषित करें। डा. तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों में पर्यटन विभाग के होटलों में रेलवें/एअर टिकट काउंटर बनाये जायें ताकि ठहरने वाले यात्रियों को होटल में ही टिकट उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि समय के अनुकूल, प्रोफेशनल एवं हाईटेक होकर ही विभाग के व्यवसाय को बढ़ाया जा सकता है।



पर्यटन मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सभी होटलों की आॅनलाइन माॅनीटरिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।



पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी आज पर्यटन विभाग गोमतीनगर में निगम की इकाइयों के प्रबन्धकों/प्रभारियों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। डा. तिवारी ने कहा कि सभी शहरों के बड़े स्थानों पर, रेलवे एवं बस स्टेशनों पर होर्डिंग एवं विज्ञापन लगाये जायें, जिस पर विभाग के नम्बर एवं अन्य जानकारी होनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि सिविल ऐवियेशन विभाग के अधिकारियों से बात करके एअर टिकट पर भी पर्यटन विभाग की जानकारी का प्रचार करें। उन्होंने कहा कि सभी होटल अपनी विशेषताओं की जानकारी की होर्डिंग बनाकर शहर के प्रमुख स्थानों पर लगवायें ताकि शहर में आने वाले पर्यटकों को विभाग की जानकारी मिल सके।



डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि विभाग के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सभी विभागों के लिए जी.ओ. जारी कर दिया जाये कि किसी भी सरकारी प्रोग्राम/इवेंट के लिए पर्यटन विभाग को प्राथमिकता दें।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक होटल अपने यहां विजनेस को बढ़ाने के लिए कोई न कोई इवेंट आवश्य करें तथा विज्ञापन एवं होर्डिंग के माध्यम से लोगों को अवगत करायें। डा. तिवारी ने कहा कि सभी प्रबन्धक/प्रभारी अधिकारी जिले के सभी अधिकारियों से मिलकर पर्यटन विभाग के होटलों/लाॅन आदि लेने के लिए निवेदन करें ताकि व्यवसाय में वृद्धि हो सके।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मुख्यमंत्री योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने का द‍िया न‍िर्देश
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र