राम मंदिर : देश में शांति बनाए रखने को NSA अजीत डोभाल ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक


नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला दिया। देश में शांति बनाए रखने के मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शीर्ष धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। डोभाल से मुलाकात के बाद धार्मिक नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया और कहा कि समाज में भाईचारा बढ़ाने के लिए शीर्ष धर्मगुरुओं की मुलाकात से मदद मिली।


सूत्रों का कहना है कि इस दौरान देश में मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा यह तय हुआ कि किस तरह से विभिन्न समुदायों के नेता फैसले को ध्यान में रखते हुए समाज में सद्भाव का संदेश दे सकते हैं। डोभाल के घर पर हुई बैठक में योगगुरु बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, अवधेशानंद गिरि, शिया मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद, मौलाना अरशद मदनी और स्वामी चिदानंद सरस्वती मौजूद थे।\


गौरतलब है कि फैसले के बाद देश में शांति बनाए रखने एवं किसी भी भडक़ाऊ एवं शरारती गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। गहन गश्त करने के साथ सोशल मीडिया मंचों की भी निगरानी की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक से स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। पूरे देश में निगरानी कर रहे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, खुफिया एजेंसियों और राज्य पुलिस बलों को सतर्क रहने को कहा गया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
राज्यों के परिणाम का उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं, नेताओं, नीतियों और कार्यक्रमों पर कोई असर नही पड़ेगा - अजय राय
चित्र
योगी सरकार ने खोला पिटारा- सात जिलों के 24 गांव यूपीडा में शामिल, इन दो एक्सप्रेसवे के किनारे होगा भूमि अधिग्रहण
चित्र
मेधावी छात्र सम्मान समारोह: ‘कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता, इसका कोई विकल्प नहीं
चित्र